राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को चुना गया अध्यक्ष, वीएचपी के चंपत राय को बनाया गया महामंत्री 
राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' (Shri Ram Janambhoomi Teertha Kshetra) की आज पहली बैठक हुई. इस बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) को ट्रस्‍ट का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय (Champat Rai) को महासचिव, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि (Govind Dev Giri) को बनाया गया है. पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के अनुसार आज की बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित हुए हैं. इस बैठक के बाद चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ट्रस्ट का बैंक खाता खोलने का निर्णय किया गया है.

इस बैठक में महंत धीरेंद्र दास, स्वामी परमानंद जी महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास, कामेश्वर चौपाल, अवनीश अवस्थी, वासुदेवानंद जी महाराज, चंपत राय,  महंत गोविंद गोविंद देव जी महाराज प्रसन्ना तीर्थ मौजूद रहे. राम मंदिर ट्रस्ट के नए अध्यक्ष बनने के बाद नृत्य गोपाल दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव जरूर होगा. यह भी पढ़े-राम मंदिर ट्रस्ट में शीर्ष पद की मांग, निर्मोही अखाड़ा पीएम मोदी से करेगा मुलाकात

ANI का ट्वीट-

वही भगवान राम के मंदिर का निर्माण कब से शुरू होगा इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. अयोध्या में 15 दिन बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी फिर बैठक करेंगे. इसके बाद ही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय की जायेगी.