भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने सोमवार को कहा कि कश्मीर (Kashmir) में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में पिछले 48 घंटों से पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से लगातार गोलाबारी जारी है. दिल्ली (Delhi) में अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम (US-India Strategic Partnership Forum) में उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं को एक बार फिर से आतंकियों के लॉन्च पैड्स (Terror Launch Pads) को नष्ट करना पड़ा है. दरअसल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को बताया था कि जम्मू और कश्मीर के तंगधार और केरन सेक्टर के दूसरी तरफ भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन आतंकी शिविर नष्ट कर दिये गए.
जनरल रावत ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में एक अन्य आतंकी शिविर को गंभीर नुकसान पहुंचा है. साथ ही, नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा- कुछ नेता जेल में बैठकर संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक उठाकर शहादत देंगे.
Ram Madhav,BJP National General Secretary at US-India strategic partnership forum in Delhi:For the last 48 hours, relentless shelling from Pakistan is on,in an effort to push terrorists into Kashmir. Our forces had to go and destroy terror launch pads once again. pic.twitter.com/CCq3lnsqzW
— ANI (@ANI) October 21, 2019
सेना प्रमुख ने कहा, अब तक, हमारे पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और करीब इतने ही आतंकवादी ढेर हुए हैं.' उन्होंने कहा कि कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा, 'तीन आतंकवादी शिविर नष्ट किये गए हैं और चौथे शिविर को भी हमने काफी नुकसान पहुंचाया है.'