वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने जताया शोक
राम जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. 95 वर्षीय जेठमलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा.
दिग्गज वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का रविवार सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. 95 वर्षीय जेठमलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा. जेठमलानी के परिजनों ने बताया कि वे लगभग एक हफ्ते से बहुत ज्यादा बीमार थे और अपने बेड से भी नहीं उठ पा रहे थे. बीमारी के कारण बेहद कमजोर भी हो गए थे. राम जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, राम जेठमलानी जी के निधन से, भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया. राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है. वह मजाकिया, साहसी और कभी भी किसी भी विषय पर साहसपूर्वक बोलने से नहीं कतराते थे. पीएम ने लिखा राम जेठमलानी जी के सबसे अच्छे पहलुओं में से एक उनके मन की बात कहने की क्षमता थी और, उन्होंने बिना किसी डर के ऐसा किया.
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार.
पीएम मोदी ने जताया शोक-
आपातकाल के काले दिनों के दौरान, उनकी स्वतंत्रता और सार्वजनिक स्वतंत्रता के लिए लड़ाई को याद किया जाएगा. जरूरतमंदों की मदद करना उनके व्यक्तित्व का एक अभिन्न हिस्सा था. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे राम जेठमलानी के साथ बातचीत करने के कई अवसर मिले. इन दुखद क्षणों में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.
परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमलानी के निधन से मुझे दुख हुआ है. वे अपनी विशिष्ट वाक्पटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे. राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निधन पर जताया दुख-
गृहमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया 'हमने न सिर्फ एक महान वकील बल्कि एक महान इंसान को भी खो दिया जो जीवन से भरा था. जेठमलानी जी का जाना पूरे विधि क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है. वह हमेशा कानूनी मामलों में उनकी जानकारी के लिए याद रखे जाएंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
एक महान वकील ही नहीं बल्कि एक महान इंसान को भी खोया-
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी राम जेठमलानी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, अनुभवी वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर बेहद दुखी हूं. उनकी प्रतिभा, वाकपटुता, शक्तिशाली वकालत और कानून की समझ कानूनी पेशे में एक योग्य उदाहरण बनी रहेगी. मेरी गहरी संवेदना.
कानूनी इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा नाम-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम जेठमलानी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, राम जेठमलानी अपने आप में एक संस्था हैं. उन्होंने स्वतंत्रता के बाद के भारत में आपराधिक कानून को आकार दिया. उसका शून्य कभी नहीं भरा जाएगा और उसका नाम कानूनी इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा.