जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को लेकर की गई टिप्पणी पर जताया दुख, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात
राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अमर सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि आज उनके पिता की डेथ एनिवर्सरी है और साथ ही उनका स्वास्थ भी ठीक नहीं. इस नाजुक स्थिति में उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तरफ से एक संदेश मिला है.
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व नेता अमर सिंह (Amar Singh) इस समय बीमारी के चलते काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अमर सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि आज उनके पिता की डेथ एनिवर्सरी है और साथ ही तबीयत ठीक नहीं है. इस नाजुक स्थिति में उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरफ से एक संदेश मिला है. इस संदेश को पाकर अमर सिंह काफी भावुक हो उठे और उन्होंने अपनी गलतियों को सार्वजनिक रूप से कबूल करते हुए बिग बी (Big B) और उनके परिवार से माफी मांगी है. ये माफी उन्होंने बिग बी और उनके परिवार पर की गई टिका-टिप्पणी के लिए मांगी है. ये भी पढ़ें: जया बच्चन पर इस बात को लेकर भड़के अमर सिंह, कहा- अपने पति से कहो जुम्मा-चुम्मा न करें
अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और उसे लेकर मुझे अमिताभ बच्चन जी की तरफ से संदेश प्राप्त हुआ. जिंदगी के इस पड़ाव पर जहां मैं अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं, मुझे अमित जी और उनके परिवार को लेकर मेरे बर्ताव पर पछतावा है. भगवान का आशीर्वाद इनपर सदा बना रहे."
उल्लेखनीय है कि अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की गहरी दोस्ती के बारे में सभी वाकिफ हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इनके रिश्ते में दरार आ गई. अमर सिंह ने सरेआम बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने बिग बी से दोस्ती तोड़ दी है. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अलग-अलग रह रहे हैं.