नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व नेता अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार यानि आज गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान सिंगापुर (Singapore) के एक अस्पताल में मौत हो गई. अमर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेहद करीबियों के लिस्ट में आता था. अमर सिंह पिछले कई महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. अमर सिंह ने अपनी आखिरी सांस 64 की उम्र में ली.
बता दें कि अमर सिंह मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के सांसद थे. एक दौर था जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते थे. उन्हें मुलायम सिंह का सबसे करीबी माना जाता था. लेकिन अंत के समय रिश्तों में खटास आई और उसके बाद रिश्ते बिगड़े तो फिर नहीं सुधरे. अमर सिंह हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें. अमर सिंह का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से रिश्ते बिगड़ चुके थे. लेकिन कुछ महीनों पहले ही उन्होंने उनसे माफी मांगी थी.
अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने उस वक्त ट्वीट कर कहा था कि मेरे पिता की पुण्यतिथि के दिन मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है.