Rajya Sabha Elections 2020: अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, राजस्थान BJP चीफ सतीश पुनिया का पलटवार- सीएम मानसिक रूप से अस्थिर
राजस्थान बीजेपी चीफ सतीश पुनिया और सीएम अशोक गहलोत (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात के बाद अब राजस्थान में घमासान शुरू है. सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग (Horsedtrading) के आरोपों पर पलटवार किया है. राजस्थान बीजेपी चीफ सतीश पुनिया (Rajasthan BJP president Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को दिमागी तौर पर बीमार तक करार दिया है.उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में मुख्यमंत्री जी की पहल पर एक पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है, मामला राज्यसभा के चुनाव का है. पिछले कई दिनों में अनेक बार अनर्गल सी बातें एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने कहीं हैं.

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक हमारे संपर्क में नहीं है, जो भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है, जो मोदी जी की नीतियों में विश्वास रखता है, जो कांग्रेस की नाकारा सरकार को लात मारना चाहता है हम उसका स्वागत करते हैं. यह भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections 2020: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, कहा- राज्यसभा चुनाव कराने में जानबूझकर देरी की गई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य से राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला था.