नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात के बाद अब राजस्थान में घमासान शुरू है. सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग (Horsedtrading) के आरोपों पर पलटवार किया है. राजस्थान बीजेपी चीफ सतीश पुनिया (Rajasthan BJP president Satish Poonia) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को दिमागी तौर पर बीमार तक करार दिया है.उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में मुख्यमंत्री जी की पहल पर एक पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है, मामला राज्यसभा के चुनाव का है. पिछले कई दिनों में अनेक बार अनर्गल सी बातें एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने कहीं हैं.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक हमारे संपर्क में नहीं है, जो भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है, जो मोदी जी की नीतियों में विश्वास रखता है, जो कांग्रेस की नाकारा सरकार को लात मारना चाहता है हम उसका स्वागत करते हैं. यह भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections 2020: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, कहा- राज्यसभा चुनाव कराने में जानबूझकर देरी की गई
ANI का ट्वीट-
I have been observing him since last few days, he has been speaking as a man who has become mentally unstable and says whatever comes to his mind. His statements reflect despair: Rajasthan BJP president Satish Poonia https://t.co/SctaYD1HKJ
— ANI (@ANI) June 12, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य से राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला था.