रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे लद्दाख का दौरा, राज्य के हालात का लेंगे जायज़ा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि गुरुवार को लद्दाख का दौरा करने जाएंगे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री का यह पहला दौरा होगा. साथ ही 10 सितंबर के बाद कभी भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. राजनाथ सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत कर चीन और PAK बॉर्डर के हालातों का भी जायज़ा लेंगे.

राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज यानि गुरुवार को लद्दाख का दौरा करने जाएंगे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री का यह पहला दौरा होगा. साथ ही 10 सितंबर के बाद कभी भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) भी कश्मीर (Kashmir) का दौरा कर सकते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ (DRDO) के हाई एल्टीट्यूड रिसर्च इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वहां आम लोगों से मुलाकात करेंगे. राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत कर चीन (China) और पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) के हालातों का भी जायज़ा लेंगे. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में 2-3 महीनों के भीतर 50 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी: राज्यपाल सत्यपाल मलिक

बता दें कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लद्दाख में विज्ञान मेले का उद्घाटन करेंगे, जिसमें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाने के लिए उचित फसलों व अनाजों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए किया जा रहा है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अलग कर इस महीने की शुरुआत में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश बनने के फैसले के बाद पहली बार इस राज्य में किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा होने जा रहा है.

Share Now

\