Raghav Chadha wins from Rajendra Nagar: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत जीत गए हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट चड्ढा के खिलाफ बीजेपी के सरदार आर पी सिंह चुनाव लड़ रहे थे. आम आदमी पार्टी ने 2015 के विजयी उम्मीदवार विजेंद्र गर्ग की जगह चड्ढा को टिकट दिया था. आप की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता चड्ढा भी 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन का हिस्सा थे.
बता दें कि राघव चड्ढा शुरू से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं. पार्टी में उनका सफर 2012 में शुरू हुआ था, जब आप ने 2015 में सत्ता संभाली थी तो वह दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट को मसौदा तैयार करने में शामिल थे. चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बिधूड़ी ने 6,87,041 (56.58 फीसदी) मतों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं चड्ढा 3,19,971 (26.35 फीसदी) मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस समय 70 में से 58 सीट पर आगे चल रही है. अरविन्द केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. पार्टी के दफ्तर में केजरीवाल ने अपनी पत्नी और कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न भी मनाया.