राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018:  कई जगह EVM मशीनों में आई खराबी,  केंद्रीय मंत्री को भी करना पड़ा 2 घंटे इंतजार
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान में वोटिंग जोर-शोर से शुरू है. इस बीच कुछ मतदान केन्द्रों पर EVM मशीन में तकनीकी खराबी होने को लेकर खबर आ रही है. खबरों के अनुसार कुछ जगहों पर EVM मशीन और वीवीपैट में खराबी आने के चलते चुनाव देरी से शुरू हुआ तो, वहीं कुछ जगहों पर वोटिंग शुरू होने के बाद भी खराबी आई. ऐसे मतदान केंद्र भी थे जहां वीआईपी नेता भी वोटिंग करने पहुंचे थे लेकिन ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें भी वोटिंग के लिए  इंतजार करना पड़ा.

खबरों के अनुसार बीकानेर पूर्व के बूथ नंबर 172 पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी वोट डालने पहुंचे थे लेकिन ईवीएम में खराबी के कारण उन्हें करीब 2 घंटे इंतजार करना पड़ा. इसी तरह जालौर के अहोर में मतदान बूथ संख्या पर 253 और 254 में ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं ने हंगामा कर दिया. इस मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग भी रूकी रही. वहीं पूरे प्रदेश में मतदान शुरू होने के ढाई घंटे बाद भी जैसलमेर में 3 बूथों में मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका था. यहां वीवीपैट मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग रूकी रही. जिसके बाद मशीन को बदलने के बाद वोटिंग शुरू हुई. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018: PM नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और तेलंगाना मतदाताओं से वोट करने की अपील की

बता दें कि राजस्थान में आज 200 विधानसभा सीटों में बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के मौत के बाद 199 सीटों पर वोटिंग हो रहा है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां एक दूसरे के जीत को लेकर दंभ भर रही है. वहीं प्रदेश में सुबह 11 बजे तक यहां 21 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी.