Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत के लिए अच्छी खबर, बीएसपी विधायकों के विलय के खिलाफ BJP द्वारा दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान के सियासी घमासान में जारी घटनाक्रम में रोजाना बदलाव हो रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दायर अर्जी उन्होंने खुद ही वापस ले ली. दूसरी तरफ बीएसपी ने अशोक गहलोत की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि राजस्थान हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर की याचिका की खारिज कर दिया है. जिससे गहलोत सरकार के लिए राहत भरी खबर है.

बता दें कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इससे पहले कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी के सामने मदन दिलावर ने दायर याचिका पर सुनवाई नहीं होने पर हाई कोर्ट का रुख किया था. जिसपर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं याचिका खारिज होने के बाद बीएसपी ने जो पक्षकार बनाने की मांग की थी, उसपर हाईकोर्ट ने कहा कि अब इसकी जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत बोले- प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर की है राज्यपाल के बर्ताव को लेकर शिकायत की

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पुरे मामले राजस्थान के बीएसपी विधायक लखन सिंह ने कहा कि हम पहले ही 6 के 6 विधायक कांग्रेस में विलय कर चुके हैं. 9 महीने के बाद अब बीएसपी को याद आई है. ये बीएसपी नहीं, बीजेपी के कहने से मैनेज किया हथकंडा है. उसी आधार पर ये व्हिप जारी किया गया है उसी आधार पर ये कोर्ट जा रहे हैं. हमें मीडिया से पता चला है कि उन्होंने (बीएसपी) कोई नोटिस भी दिया है पर हमें कोई नोटिस नहीं मिला है. हम कांग्रेस के साथ हैं चाहे कोई भी परिस्थिति आए.