Rajasthan Political Crisis: सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत बोले- प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर की है राज्यपाल के बर्ताव को लेकर शिकायत की
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे (Rajasthan Political Crisis) के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का बड़ा बयान सामने आया है.एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका भी स्पीकर सीपी जोशी ने वापस ले ली है.दूसरी तरफ  बीएसपी (Bahujan Samaj Party) ने अपने सभी 6 विधायकों को व्हीप जारी कर कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने के लिए कहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (Prime Minister Modi) फोन पर बात की है. यह जानकारी खुद सीएम अशोक गहलोत ने दी.

अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने कल पीएम मोदी से फोन पर बात की और उनको राज्यपाल कलराज मिश्र के बर्ताव के बारे में बताया. साथ ही एक सप्ताह पहले लिखे पत्र के बार में भी जानकारी दी. बीएसपी द्वारा जारी व्हीप को लेकर BSP विधायक लखन सिंह ने कहा कि हम पहले ही 6 के 6 विधायक कांग्रेस में विलय कर चुके हैं। 9 महीने के बाद अब बीएसपी को याद आई है. ये बहुजन समाज पार्टी नहीं, BJP के कहने से मैनेज किया हथकंडा है. उसी आधार पर ये व्हिप जारी किया गया है उसी आधार पर ये कोर्ट जा रहे हैं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट में बीएसपी ने दी पक्षकार बनाने की अर्जी, अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ी

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं लेकिन उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. यही कारण है कि गहलोत लगातार जवाबी हमले राज्यपाल को लेकर कर रहे हैं.