Rajasthan Political Crisis: गहलोत सरकार ने राज्यपाल को फिर भेजा विधानसभा सत्र का प्रस्ताव
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: IANS)

राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी घमासान के बीच विधानसभा सत्र (Assembly Session) बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) में अब भी ठनाठनी जारी है. इस बीच एक बार राजस्थान सरकार की तरफ से फिर से प्रस्ताव भेजकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है. इस बात की जानकरी देते हुए राजस्थान मंत्री प्रताप खाचरियावास (Pratap Khachariyawas) ने कहा कि हमने फिर से एक प्रस्ताव भेजकर राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है. हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस बार प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और जल्द सत्र शुरू करने की तारीख की घोषणा करेंगे.

बता दें कि बुधवार को राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीसरी बार वापस लौटा दिया, जिसमें एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की गई थी. इससे पहले दो बार और भी राज्य सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र लौटा चुके हैं. वहीं बुधवार को अशोक गहलोत कैबिनेट ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए एक बार फिर संशोधित प्रस्ताव को बुधवार रात मंजूरी दी. इसमें 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इससे सत्र के लिए 21 दिन के स्पष्ट नोटिस की अनिवार्यता पूरी हो जाएगी जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र बार-बार जोर दे रहे हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम को भी रद्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की है. पारंपरिक 'एट होम' कार्यक्रम हर साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की शाम को राजभवन में आयोजित होता है.