Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर शाम को कैबिनेट की बैठक, कोरोना सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत का पलड़ा भले ही भारी दिख रहा हो लेकिन हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक का समय दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से कहा कि आप अपनी कार्रवाई 24 जुलाई तक रद्द कर दें. इसके साथ ही अब 24 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.इसी बीच आज शाम राजस्थान कैबिनेट की बैठक होने वाली है.

सीएम अशोक गहलोत (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का पलड़ा भले ही भारी दिख रहा हो लेकिन हाईकोर्ट ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट को 24 जुलाई तक का समय दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (State Assembly Speaker C.P. Joshi) से कहा कि आप अपनी कार्रवाई 24 जुलाई तक रद्द कर दें. इसके साथ ही अब 24 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसी बीच आज शाम राजस्थान कैबिनेट की बैठक होने वाली है.

बता दें कि यह बैठक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर होने वाली है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों ने अपनी याचिका में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत के इशारे पर कार्य करने आरोप लगाया हुआ है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के चलते स्पीकर द्वारा आयोग्यता का नोटिस मिलने के बाद सचिन पायलट गुट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जिसपर हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई हुई. अब 24 जुलाई को विधायकों की किस्मत का फैसला होगा.

Share Now

\