राजस्थान: पंचायत चुनाव में  97 साल की बुजुर्ग महिला विद्या देवी का चला जादू, प्रतिद्वंदी आरती मीणा कोई 207  वोटों से हराकर बनीं सरपंच
विद्या देवी (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के गांव पुराणावास ग्राम पंचायत चुनाव बाद शनिवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव परिणाम में 97 साल की विद्या देवी को जीत हासिल हुई है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हराकर सरपंच (Vidya Devi) बनी. जीत से उत्साहित उन्होंने गांव के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर संभव विकास करने की बात कही. वहीं विद्या देवी की यह जीत पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे संभवतया सबसे उम्र दराज सरपंच बता रहे हैं.

विद्या के जीत के बाद गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. लोगों ने कहा कि वे विद्या की जीत को लेकर काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे उनके गांव की एक अच्छी सरपंच बनेगी और गांव का विकास करेंगी. उन्होंने कहा कि गांव में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सबसे पहले गांव में सफाई और पानी की समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसके अलावा गांव के और भी विकास कार्य किए जाएंगे. यह भी पढ़े:  कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चुनावी वादा नहीं किया पूरा, बुजुर्ग महिला ने सभी सामने कर दी फजीहत- देखें वीडियो

बता दें कि विद्या 'देवी के पति शिवराम सिंह सेना में मेजर थे. वह 1990 से पहले 25 साल तक गांव के सरपंच थे. जो इस बार के ग्राम पंचायत के चुनाव में गांव के कहने पर चुनाव लड़ा और मीणा को चुनाव हराते हुए जीत हासिल की.