राजस्थान नगरपालिका और नगर परिषद उपचुनाव: 11 जिले की दो नगर परिषदों एवं 13 नगरपालिकाओं के कल आयेंगे नतीजे

बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव में आमने-सामने हैं.

सचिन पायलट और वसुंधरा राजे (Photo Credit-PTI)

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 11 जिलों अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, करौली, सिरोही एवं श्रीगंगानगर के दो नगर परिषदों के तीन वार्डो एवं 13 नगरपालिकाओं के 14 वार्डो के रिक्त पदों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानि बुधवार को आयेंगे. गौर हो कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में मोदी लहर का असर राजस्थान (Rajasthan) में भी दिखा था, जहां बीजेपी (Bhartiya Janta Party) की अगुवाई वाले एनडीए ने सभी 25 सीटें जीत ली थीं.

बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव में आमने-सामने हैं.

12 जून को इन वार्डों के आएंगे नतीजे-

बहरोड़ वार्ड 22

खैरथल वार्ड 4

वैर वार्ड 14

बाड़ी वार्ड 23

रावतसर वार्ड 13

नोहर वार्ड 12

शाहपुरा वार्ड 12

हिंडौन वार्ड 32

टोडाभीम वार्ड 06

आबूरोड वार्ड 13

गजसिंहपुरा वार्ड 11

गौरतलब है कि राजस्थान नगरपालिका-नगरपरिषद उपचुनाव (Rajasthan Nagar Palika, Nagar Parishad By-Elections Results 2019) कार्यक्रम के तहत 27 मई को लोक सूचना जारी की गई थी और 30 मई तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए थे. नामांकन पत्रों की जांच 31 मई तक हुई थी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून रखी गई थी.

Share Now

\