Rajasthan Political Crisis: राजस्थान सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने का प्रस्ताव राज्यपाल को दिया
राजस्थान में चल रहे सियासी उठापठक के बीच ANI न्यूज एजेंसी के सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा राज्यपाल को दिए गए प्रस्ताव में 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने के लिए कहा गया है. प्रस्ताव में कोरोना वायरस और अन्य विधेयकों पर चर्चा करने की बात भी कही गई है. प्रस्ताव में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे सियासी उठापठक के बीच सूबे की अशोक गहलोत सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने का राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है. ANI न्यूज एजेंसी के सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा राज्यपाल को दिए गए प्रस्ताव में 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने के लिए कहा गया है. प्रस्ताव में कोरोना वायरस (Coronavirus) और अन्य विधेयकों पर चर्चा करने की बात कही गई है. हालांकि फ्लोर टेस्ट का कोई जिक्र नहीं है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. गहलोत दावा कर रहे हैं कि उनके पास बहुमत साबित करने के लिए पूरी संख्या है. उन्होंने इस मसले पर शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात भी की थी.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: राजस्थान में COVID-19 के 611 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 35,909 हुई
वहीं राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिठ्ठी लिखा था कि, इससे पहले की मैं विधानसभा सत्र बुलाने पर विशेषज्ञों से चर्चा कर पाऊं, उससे पहले ही आपने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि यदि आज राजभवन का घेराव होता है, तो आप की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने लिखा, यदि आप और आपका गृह मंत्रालय राज्य में कानून और व्यवस्था के बारे में गवर्नर की रक्षा नहीं कर सकते हैं तो क्या होगा?
राज्यपाल की सुरक्षा के लिए किस एजेंसी से संपर्क किया जाना चाहिए? मैंने कभी किसी सीएम का ऐसा बयान नहीं सुना. क्या यह एक गलत प्रवृत्ति की शुरुआत नहीं है, जहां विधायक राजभवन में विरोध करते हैं? उन्होंने कहा कि दबाव की राजनीति ठीक नहीं है.