राजस्थान में कांग्रेस की बढ़ सकती है दिक्कत, पायलट गुट के विधायक ने दिया इस्तीफा
सचिन पायलट (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 18 मई: राजस्थान में राजनीतिक गाथा को एक नया मोड़ देते हुए, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को अपना इस्तीफा दिया. पिछले साल जुलाई में पायलट खेमे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा और दिवंगत अहमद पटेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मामले को सुलझाने के लिए कदम उठाने के बाद 19 बागी विधायकों को पार्टी में फिर से शामिल किया गया था. चौधरी पूरे विद्रोह के दौरान पायलट के साथ खड़े रहे.

बागी नेताओं के पार्टी में लौटने के बाद भी, उन्हें कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया और न ही उनकी शिकायतों का समाधान किया गया. चौधरी लगातार मुद्दों को अनसुना किए जाने पर आवाज उठाते रहे हैं. पायलट खेमे के कुछ विधायकों ने विधानसभा के पटल पर राज्य सरकार के कामकाज पर भी चिंता जताई थी. इस बीच, चौधरी ने स्पीकर जोशी से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामले, और 146 लोगों की मौत

राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही पार्टी (कांग्रेस) बंटी हुई है. यह उनका अंदरूनी मामला है. कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच संकट की इस घड़ी में हम लोगों की जान बचाने में लगे हैं.