जयपुर: राजस्थान के सियासी संकट (Rajasthan political crisis) के बीच राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pande) ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasra)की अनुमति के बिना कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता मीडिया से संवाद नहीं करेगा.
इस बीच खबर यह भी है कि अशोक गहलोत अब 16 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. नए सिरे से कैबिनेट का गठन किया जा सकता है. इसमें उन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है, जिनके बागी होने की आशंका है. सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा की बर्खास्तगी के बाद तीन जगहें खाली हुई हैं. यह भी पढ़ें: राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कल सुबह 11 बजे होगी BJP की बैठक, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद.
सियासी संकट के बीच बड़ा फेरबदल-
Rajasthan Congress in-charge Avinash Pande dissolves State Executive unit, all other depts & cells of Rajasthan PCC. He says, "The new State Executive unit, all departments and cells will be constituted after new PCC chief (Govind Singh Dotasara) was appointed today." (file pic) pic.twitter.com/hW18vZjlGe
— ANI (@ANI) July 14, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार गहलोत अपने विश्वास पात्र कुछ मंत्रियों को इस्तीफा दिलाकर पायलट खेमे के विधायकों को मंत्री बना सकते हैं ताकि सदन में बहुमत परीक्षण के हालात में सरकार आसानी से बहुमत साबित कर ले.
बता दें कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया. साथ-साथ उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दर्जा भी ले लिया गया. इसके अलावा जयपुर में पार्टी हेडक्वार्टर पर से पायलट के पोस्टर भी हटा दिए गए और उनकी जगह गोविंद सिंह डोटासरा का पोस्टर लगाया गया जिन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.
इस सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट कल यानी बुधवार सुबह 10 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. कांग्रेस के एक्शन पर सचिन पायलट अपना बयान जारी करेंगे. पायलट की प्रेस कांफ्रेस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इससे पहले सचिन पायलट ट्वीट के जरिए कांग्रेस को घेर चुके हैं. पायलट ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.