Sachin Pilot Press Conference Cancelled: सचिन पायलट की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच खबर आ रही है कि सचिन पायलट आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. उसे अब नहीं करने जा रहे हैं. सचिन पायलट के प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. सचिन पायलट ने आज कुछ मीडिया चैनल से बातचीत भी की है. इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं.

सचिन पायलट (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan Congress Crisis) में जारी सियासी संग्राम के बीच खबर आ रही है कि सचिन पायलट आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. उसे अब नहीं करने जा रहे हैं. सचिन पायलट के प्रेस कॉन्फ्रेंस (Sachin Pilot Press Conference) न करने के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. सचिन पायलट ने आज कुछ मीडिया चैनल से बातचीत भी की है. इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि वह बीजेपी (BJP) में शामिल नहीं होने वाले हैं.

बता दें कि सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सूबे की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सचिन पायलट को बाहर का रास्ता दिखाया है. साथ ही पायलट के खास दो अन्य मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया है. यह भी पढ़ें-राजस्थान में आया सियासी भूचाल, सचिन पायलट ने बीजेपी ज्वॉइन करने से किया इनकार, प्रेस कांफ्रेंस पर टिकी सबकी नजर

वहीं सचिन पायलट समेत बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्यता का नोटिस भेज दिया गया है. राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने नोटिस जारी कर 17 जुलाई यानि शुक्रवार तक सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों से जवान मांगा है. सचिन पायलट के समर्थन में कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट किया हुआ है.

Share Now

\