जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि वह बीजेपी (BJP) में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी के खिलाफ उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी और और बीजेपी नहीं ज्वॉइन करूंगा. हालांकि कुछ ही देर में दिग्गज नेता एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले है. माना जा रहा है कि इस दौरान सचिन पायलट कांग्रेस के एक्शन का कड़ा जवाब देने के साथ ही अपनी आगे की रणनीति का भी खुलासा कर सकते है.
राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद उफान सा आ गया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को बगावती सुर अख्तियार करने वाले अपने वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया. साथ ही पायलट के समर्थक माने जाने वाले अशोक गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी हटाया गया है. सचिन पायलट को पदों से हटाए जाने पर कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस ने सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को जारी किया अयोग्यता नोटिस
I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि उनकी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, दूसरी ओर सचिन पायलट ने दावा किया है कि उन्हें राजस्थान के करीब 30 विधायकों का समर्थन हासिल है. जिसमें कांग्रेस के विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक हैं. Sachin Pilot Press Conference Live Streaming: सचिन पायलट कुछ देर में देंगे कांग्रेस के एक्शन का जवाब, यहां देखें लाइव
200 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के 107 विधायक हैं, और उसे 13 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. जबकि माकपा और बीटीपी के कुल दो विधायकों ने गहलोत सरकार को सशर्त समर्थन दे रखा है. बीजेपी के पास 72 विधायक हैं और उसे आरएलडी के तीन विधायकों का समर्थन हासिल है.