Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर सीधा हमला, कहा-अच्छी इंग्लिश बोलना और हैंडसम दिखना ही सबकुछ नहीं
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. राजस्थान का सियासी ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है. अशोक गहलोत का पलड़ा भले ही भारी दिख रहा हो लेकिन सचिन पायलट के बीजेपी में न शामिल होने के बयान से कांग्रेस को उम्मीद है कि सब जल्द ही ठीक हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसी बीच अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत कर सचिन पायलट और विरोधियों पर हमला बोला है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. साथ ही गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट खुद सूबे की सरकार गिराने की डील में लगे थे.

अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को पैसे के ऑफर दिए गए. गहलोत ने कहा कि अच्छी इंग्लिश बोलने, अच्छी बाइट देने और हैंडसम दिखना सबकुछ नहीं है. आपके दिल में देश, विचारधारा, पॉलिसीस और कमिटमेंट, सब कुछ देखा जाता है. यह भी पढ़े-राजस्थान का सियासी नाटक: कांग्रेस को अब भी है सचिन पायलट की वापसी की आस, बीजेपी भी बोली- अभी फ्लोर टेस्ट की जरुरत नहीं

ANI का ट्वीट-

अशोक गहलोत ने कहा कि होर्स ट्रेडिंग की गई है हमारे पास प्रूफ है. कैसे उनके दलाल लोगों ने काम किया. पैसा ऑफर कर रहे थे पर कई लोगों ने लिया नहीं, वो प्रूफ भी मेरे पास है वो मेरे साथ बैठे लोग हैं. 10 दिन के लिए हमें लोगों को जयपुर में होटल में रखना पड़ा था. अगर उस वक्त हम होटल में नहीं रखते तो जो आज मानेसर में हो रहा है वो उस वक्त हो रहा होता.