जयपुर: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे है. वहीं, वसुंधरा राजे भी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने भी अपना वोट डाला. बता दें कि राजस्थान में 200 में 199 सीटों पर चुनाव हो रहा है. क्योंकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस सीट पर चुनाव आयोग की तरफ से बाद में मतदान करवाया जाएंगा
सीएम वसुंधरा राजे वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के पिंक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग शुरू
Rajasthan CM Vasundhara Raje casts her vote at polling booth no. 31A in Jhalrapatan constituency of Jhalawar. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/DRJVYFkBb4
— ANI (@ANI) December 7, 2018
वहीं आगे सीएम वसुंधरा राजे ने वोटिंग को लेकर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से निकलकर वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. बता दें कि राजस्थान के 199 सीटों पर आज वोटिंग है और चुनाव परिणाम 11 तारीख को आएंगे