Rajasthan Political Crisis: राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, सीएम अशोक गहलोत शाम 4 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से करेंगे मुलाकात
राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits:ANI/File

Rasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संकट अभी खत्म नही हुआ है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चाहते हैं कि राज्यपाल राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए. जिसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को एकपत्र भेजा था. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मिलने को लेकर समय मांगा था. जो शनिवार को शाम चार बजे राज्यपाल द्वारा समय मिलने के बाद सीएम राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन जाएंगे.

वहीं इसके पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध लेकर सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. लेकिन राज्यपाल की तरफ से कुछ जवाब नहीं दिया गया था. जिसके बाद गहलोत ने कहा था कि राज्यपाल कलराज मिश्र संवैधानिक पद हैं और इसलिए उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर निर्णय लेते हुए राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चालान चाहिए. यह भी पढ़े: राजस्थान का सियासी संकट गहराया, कांग्रेस आज अपने सभी जिला मुख्यालयों में करेगी बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

फिलहाल राजस्‍थान में सियासी संकट को लेकर में स्थित फाइव स्‍टार होटल फेयरमॉन्‍ट में पार्टी के विधायक दल की मीटिंग चल रही है. बैठक में अशोक गहलोत भी मौजूद हैं. जो यहां से बैठक खत्म होने के बाद वे राजभवन राज्यपाल से मिलने के लिए जाएंगे. वहां वे राज्यपाल से मिलकर राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेंगे.