राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को जयपुर (Jaipur) में 'शांति मार्च' निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यह खुले दिल से कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) राजस्थान में लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी आपको सुनना चाहिए, नौ राज्यों ने इसे लागू करने से इनकार किया है. बिहार (Bihar) और ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री, जिन्होंने संसद (Parliament) में इस मुद्दे पर आपका साथ दिया, वो भी एनआरसी लागू करने से मना कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि आपको जनभावनाओं (Public Sentiment) को समझना चाहिए और ऐलान करना चाहिए कि अभी के फॉर्म में ना ही एनआरसी, ना ही नागरिकता कानून लागू किया जाएगा. यह भी पढ़ें- देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-केंद्र की गलत नीतियों के कारण हैं आर्थिक संकट के हालात.
Rajasthan CM: Modi ji you should listen, 9 states have said it. Even your partners Bihar CM & Odisha CM who supported you in Parliament are saying they won't implement NRC. You should understand public sentiment&announce neither NRC in its current form,nor CAA will be implemented https://t.co/FzPJoVbNV2
— ANI (@ANI) December 22, 2019
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखने वाले सर्वदलीय और सर्वसमाज के Peace March में शामिल होकर आज सभी ने एक सन्देश दिया कि यह देश संविधान की मूलभावना के आधार पर चलेगा और चलना चाहिए.'
अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखने वाले सर्वदलीय और सर्वसमाज के #PeaceMarch में शामिल होकर आज सभी ने एक सन्देश दिया कि यह देश संविधान की मूलभावना के आधार पर चलेगा और चलना चाहिए।#Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/i3koLJQVIc
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 22, 2019
गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भी कहा था कि राजस्थान सहित आठ से अधिक राज्य नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार को इस कानून को तुरंत निरस्त करना चाहिए.