नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अब तक खत्म नहीं हुआ है. राजनीतिक मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. जहां 24 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्टिलाइजर घोटाला मामले में देश के कई राज्यों में छापेमारी की. लेकिन सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के भी एक ठिकाने पर भी ईडी ने छापा मारा है.
बता दें कि उर्वरक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कई जगहों पर सर्च कर रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के घर पर भी छापे मारे जा रहे हैं. पिछले दिनों गहलोत के भाई अग्रसेन का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में सामने आया था. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत ने कहा, पार्टी से विश्वासघात करने वाले जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
ANI का ट्वीट-
उर्वरक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कई जगहों पर सर्च कर रहा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। pic.twitter.com/vqmFaklWZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2020
वहीं अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि इन्होने साल 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक को प्राइवेट कंपनियों को दे दिया. जिस वक्त यह घोटाला हुआ उस दौरान केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. जबकि सूबे में अशोक गहलोत सीएम थे.