राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंगलवार को एक बार फिर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट पर फिर से निशाना साधा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बिना नाम लिए कहा कि पार्टी से विश्वासघात करने वाले जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. अशोक गहलोत का बयान उस वक्त आया है जब राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके खेमे के 18 विधायकों की याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा. दरअसल सीएम अशोक गहलोत दो दिनों से बेहद सचिन पायलट पर तीखा हमला कर रहे हैं.
इससे पहले सोमवार को भी सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है. अब लगातार सीएम अशोक गहलोत का हमला करना साफ दर्शाता कि उनका पलड़ा या तो एकदम भारी है, या फिर सचिन पायलट अपने मकसद में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई पूरी, 24 जुलाई को आएगा फैसला.
पीटीआई का ट्वीट:-
Those betraying the party will not be able to show their faces in public: #Rajasthan CM Ashok Gehlot at Congress legislature party meet
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2020
वैसे तो अशोक गहलोत अपना दमखम दिखा रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर कहा है कि गहलोत ने विधायक दल की बैठक में कहा कि सरकार पांच साल चलेगी। गहलोत ने कहा, सत्य की विजय होगी, सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे हमारे साथ है. कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक जयपुर दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं. वहीं सचिन पायलट के समर्थक विधायक हरियाणा के मानसेर में रुके हैं.