जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य में 25 नये राजकीय महाविद्यालय (State college) खोलने और जयपुर में जवाहरलाल नेहरू पर केंद्रित ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा मंगलवार को की. गहलोत राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे. गहलोत ने लक्ष्मणगढ़, वैर, पाटन, विराटनगर, परबतशहर, राजगढ, फागी और बज्जू सहित 25 स्थानों पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि कोटपुतली और बछेडी में एक-एक नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा. इसी तरह किशनगढ़ बास के राजकीय महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय में बदला जाएगा. किशनपोल, राजगढ, पिपलू में राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा डूंगरपुर जिले में एक नये विधि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
गहलोत ने कहा कि जयपुर में प्रस्तावित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पंडित जवाहर लाल नेहरू पर केंद्रित ई लाइब्रेरी बनेगी जिससे आने वाली पीढियां उनके बारे में, उनके संदेश और किताबें पढ़ सकें और प्रेरणा ले सकें. इसके लिए दस करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाता है. यह भी पढ़ें: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हार की ली जिम्मेदारी, फिर भी नहीं माने राहुल गांधी, कहा- नहीं लूंगा इस्तीफा वापस
उन्होंने अजा जजा श्रेणी के बीपीएल परिवारों की बेटियों को शादी के समय 21000 रुपये हथलेवा के रूप में देने की घोषणा बजट में की थी और अब यह योजना बीपीएल श्रेणी की सभी कन्याओं के लिए होगी. उन्होंने अलवर में एक नया पुलिस जिला बनाने की घोषणा भी की. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार मानसून में देरी और सीमांत जिलों टिड्डी के हमलों को लेकर पूरी तरह सचेत है.
गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने में विश्वास रखती है और वह पूर्ववर्ती सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्ववर्ती सरकार की किसी योजना पर ताला नहीं लगाएंगे चाहे वह हमें पसंद है या नहीं.’