Kumar Vishwas Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर कसा तंज है. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिनके वीडियो को सुनने और देखने के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि कवि कुमार विश्वास ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया.
जानें कुमार विश्वास ने क्या कहा
कुमार विश्वास ने कहा कि "अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के जाहिर इकबाल से शादी की है और शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है. ऐसे में माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का इशारा शत्रुघन सिन्हा की तरफ ही था. यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal’s Wedding: परिवार में अनबन की खबरों के बीच बेटी सोनाक्षी की शादी से पहले होने वाले दामाद जहीर से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, लगाया गले- Watch Video
कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी की शादी को लेकर कसा तंज!
कवि कुमार विश्वास मानते है कि सोनाक्षी सिन्हा-जहीर का प्रेम विवाह "लव-जेहाद" है
उन्होने #मेरठ में शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए कहा-
"अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकर आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये" pic.twitter.com/AmLWXPkg1Q
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 22, 2024
कुमार विश्वास के इस बयान को लेकर शत्रुघन सिन्हा या सोनाक्षी अभी तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर उनके इस बयान की आलोचना कर रहे है.