Kumar Vishwas Video: कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर कसा तंज! जानें क्या कहा
(Photo Credits FB)

Kumar Vishwas Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर कसा तंज है. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिनके वीडियो को सुनने और देखने के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि कवि कुमार विश्वास ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया.

जानें कुमार विश्वास ने क्या कहा

कुमार विश्वास ने कहा कि "अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के जाहिर इकबाल से शादी की है और शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है. ऐसे में माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का इशारा शत्रुघन सिन्हा की तरफ ही था. यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal’s Wedding: परिवार में अनबन की खबरों के बीच बेटी सोनाक्षी की शादी से पहले होने वाले दामाद जहीर से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, लगाया गले- Watch Video

कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी की शादी को लेकर कसा तंज! 

कुमार विश्वास के इस बयान को लेकर  शत्रुघन सिन्हा या सोनाक्षी अभी तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर उनके इस बयान की आलोचना कर रहे है.