
Rajasthan CM Ashok Gehlot
Photo Credits: Twitter
नई दिल्ली, 21 नवंबर : राजस्थान के लाडनूं कस्बे में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या किए जाने के मामले में भाजपा ने एक बार फिर से राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई सवाल पूछे है. यह भी पढ़ें : तेलंगाना : ईडी ने फेमा मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी के ठिकानों की तलाशी ली
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने लाडनूं गैंगरेप की खबर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता थे. गाड़ी पर लाडनूं के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के पोस्टर लगे थे लेकिन हर बार की तरह अशोक गहलोत कहेंगे कि ये सब झूठ है. "