नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन पिछले 26 नवंबर से जारी हैं. उनकी मांगे नहीं माने जाने पर किसानों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद को देश के कई राज्यों में मिला जुला असर देखने को मिला. बंद के दौरान किसान नेताओं और विपक्ष के नेताओं के बीच पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सुनने को मिली. वहीं कुछ राज्यों में विपक्ष और बीजेपी के कार्यकर्ता आपसे में भिड़ते हुए नजर आए. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर से एक वीडियो सामने आया है. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. पुलिस ने किसी तरह दोनों पार्टी के कार्यकताओं को एक दूसरे से अलग किया.
जयपुर में यह प्रदर्शन एनएसयूआई की तरफ से हो रहा था. प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन के लिए गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय जनता युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ता उनसे उलझ गए. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्रीय कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक कांग्रेस का कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा. यह भी पढ़े: Bharat Bandh: भारत बंद का ताजा हाल, कहीं रुकी रेल तो कहीं सड़कें हुई ब्लॉक- देखें तस्वीरें
देखें वीडियो:
#WATCH Rajasthan: A clash erupted outside BJP office in Jaipur between BJP and Congress workers during a protest over #farmlaws pic.twitter.com/utzwhn4EKz
— ANI (@ANI) December 8, 2020
बता दें कि किसानों के आंदोलन को विपक्ष की पार्टियों के साथ उनके भारत बंद को समर्थन मिला हैं. किसानों नेताओं द्वारा बुलाये गए भारत बंद में विपक्ष के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में किसानों के आंदोलन को समर्थन ना देते हुए बंद में शामिल नहीं हुए है, जिसकी वजह से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता किसानों के बंद का विरोध कर रहे हैं.