Diya Kumari Corona Positive: राजस्थान के राजसमंद से BJP सांसद दीया कुमार कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से बीजेपी सांसद दीया कुमारी (BJP MP Diya Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की सांसद दीया कुमारी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) के जरिए दी है.

बीजेपी सांसद दीया कुमारी (Photo Credits-Facebook)

जयपुर, 2 दिसंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से बीजेपी सांसद दीया कुमारी (BJP MP Diya Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की सांसद दीया कुमारी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) के जरिए दी है.

बीजेपी सांसद दीया कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करके अपनी जाँच कराएं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update: स्पुतनिक वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू

बीजेपी सांसद ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेसबुक पर दी-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की मानें तो देश में कोरोना से संक्रमितों मरीजों की कुल संख्या 94 लाख 62 हजार के पार चली गई है. भारत में मौजूदा समय में कोविड-19 के 4 लाख 35 हजार से अधिक केस हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1,37,621 लोगों की जान चली गई है. राहत की बात यह है कि लगभग 89 लाख से अधिक लोग अस्पताल में कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.

Share Now

\