राहुल गांधी की सादगी, विनम्रता को सराहा जाना चाहिए: बीजेपी नेता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट: PTI)

पणजी: मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गोवा (Goa) के अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) से मिले और उनका हाल जाना. वे गोवा विधानसभा पहुंचे और सीएम के आधिकारिक कक्ष में पर्रिकर से मुलाकात की. विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने कहा, "उन्होंने (राहुल ने) मुख्यमंत्री से मुलाकात की. पांच मिनट बात कर उनसे उनका हालचाल पूछा." बहरहाल, राहुल गांधी के इस कदम से बीजेपी के नेता भी प्रभावित हुए हैं.

गोवा विधानसभा के उपसभापति और बीजेपी विधायक माइकल लोबो (Michael Lobo) ने कहा कि, राहुल गांधी हमारे मुख्यमंत्री से मिलने आए थे, उनकी सादगी, विनम्रता को सभी गोवावासियों ने सराहा है. वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और देश को जरुरत हैं.

बता दें कि राहुल गोवा विधानसभा यात्रा के दौरान विपक्षी लॉबी में भी गए और कांग्रेस विधायकों से मुलाकात भी की. राहुल अपनी मां व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शनिवार को गोवा गए थे.