Rahul Gandhi Tests Positive For COVID-19: राहुल गांधी भी हुए कोरोना के शिकार, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और केरल (Kerala) के वायनाड (Wyanad) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनका कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैं कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) पाया गया हूं. वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल (Safety Protocols) का पालन करें और सुरक्षित रहें.' यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियां की रद्द.

मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह भी कोरोना के शिकार हुए हैं. उनकी कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी सोमवार शाम को आई थी. 88 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. दरअसल, ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

राहुल गांधी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीके की दोनों खुराक ली हैं. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,59,170 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.53 करोड़ के पार हो गये हैं. यह लगातार छठवां दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं.