राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा...
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने शहाब जाफरी के शेर के जरिए पीएम मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गिला तो है पर तेरी रहबरी का सवाल है.' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मुद्दे से हट रहे हैं और उन्हें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि काफिला कैसे लूटा गया. यह शेर लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध के स्पष्ट संदर्भ में था.

बता दें कि इससे पहले इसी शेर के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया था. लोकसभा में सुषमा स्वराज ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस शेर के जरिए घेरा था. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, देश को बताइए चीनी सेना को हिंदुस्तान से बाहर कब और कैसे निकालेंगे.

राहुल गांधी का ट्वीट-

लोकसभा में  सुषमा स्वराज का वीडियो

पीएम मोदी के संबोधन से पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पूछा था, "पूरा देश जानता है कि चीन ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन छीन ली है हम सब जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह अंदर बैठा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी आप देश को बताइए चीन की फौज को आप हिंदुस्तान से कब निकालेंगे और कैसे."

पीएम को राष्ट्र को संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे और सुझाव दिये थे. इस वीडियो में कांग्रेस नेता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान, गरीब, मजदूर और मध्यवर्ग पर हुई आर्थिक चोट और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों सहित, लद्दाख में चीन की घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाया.