राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, देश को बताइए चीनी सेना को हिंदुस्तान से बाहर कब और कैसे निकालेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद (India China Standoff) और कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले तीन महीने में कोरोना ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. जबरदस्त चोट लगी, बहुत नुकसान हुआ. पूरा देश जानता है, सबसे ज्यादा नुकसान, सबसे ज्यादा चोट गरीबों को, मजदूरों को, मध्यम वर्ग को और सैलरीड क्लास को लगी है. हमने सरकार को तीन-चार बार सुझाव दिए.'

राहुल ने कहा कि इनके लिए सरकार न्याय योजना जैसी एक स्कीम लेकर आए. यह ज्यादा लंबी ना हो, 6 महीने के लिए हो. इसके तहत हर गरीब परिवार के खाते में 7 हजार 500 रुपए हर महीने डाले जाएं. राहुल गांधी ने कहा कि इससे डिमांड बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था फिर रास्ते पर आ जाएगी. हालांकि, सरकार इससे तीन-चार बार इनकार कर चुकी है. उसका कहना है कि पैसा नहीं है, लेकिन मैं याद दिला दूं कि सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों का टैक्स माफ कर दिया. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला, कहा- बीजेपी कहती है 'मेक इन इंडिया' मगर चीजे खरीदती है चीन से. 

यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो:

राहुल ने कहा, मैं देश को याद दिलाना चाहता हूं कि सरकार ने पिछले तीन महीनों में नरेंद्र मोदी की सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. 22 बार उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पैसे की कोई कमी नहीं है. 3 लाख करोड़ रुपये सरकार के पास है. तो नरेंद्र मोदी न्याय योजना जैसी योजना लागू कीजिए.'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'एक दूसरा सवाल नरेंद्र मोदी से है. पूरा देश जानता है कि चीन ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन छीन ली है हम सब जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह अंदर बैठा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी आप देश को बताइए चीन की फौज को आप हिंदुस्तान से कब निकालेंगे और कैसे.'