नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के बयानों और विदेशों में उनकी मुलाकातों को लेकर कड़ी आलोचना की है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, “राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूहों के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं. उनका लक्ष्य देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है. कांग्रेस, जो पिछड़े वर्गों के आरक्षण में सेंध लगाकर मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश कर रही है, अब आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है.”
राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं।
इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है।
राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 11, 2024
योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा, “राहुल गांधी को यह समझ लेना चाहिए कि जब तक बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा कभी सफल नहीं हो पाएगी। हम, भारत के लोग, कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट हैं।”
माफी की मांग
सीएम योगी ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए लिखा, “राहुल गांधी को देश में विभाजन के बीज बोने के अपने प्रयास के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार शोषित, पीड़ित, और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है.”