राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार के अड़ियल रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया है
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी (GST) लागू कर और नोटबंदी (Demonetisation) जैसे कदम उठाकर संवेदनहीन रवैया अपनाया जिससे देश की अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंच गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जीएसटी और नोटबंदी को लेकर लगातार पीएम मोदी (PM Modi) पर हमले करते आये है. जीएसटी (GST) के ऐलान  के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने वाले बयान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. पूरी कांग्रेस ने चुनावों में जमकर इसे भुनाया था. इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता और कोई यह प्रस्ताव लेकर मेरे पास आता तो मैं तुरंत इसे फाड़कर कचरे के डिब्बे में फेंक देता.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं. उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है.’’ यह भी पढ़े-राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ठीक रात 8 बजे नोटबंदी का ऐलान किया था. इसी ऐलान के बाद 1000 और 500 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे. नोटबंदी (Demonetisation) की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई थी. मोदी सरकार (Modi Govt) ने ऐलान किया था कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है.