राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter INC)

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली (Raebareli) में जनसभा संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra MOdi) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए राहुल ने कहा कि 70 साल में किसी भी प्रधानमंत्री ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की. राहुल ने यहां 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए.

राहुल ने कहा, 'अगर नोटबंदी कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे. सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे. क्योंकि चौकीदार ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर 15 चोरों को बांट दिया.' उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपये का झूठ बोला.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट की तलब

आपके मन की बात सुनने आए हैं

राहुल गांधी ने कहा, 'हम यहां मन की बात बताने नहीं आए हैं, हम आपके मन की बात सुनने आए हैं. रायबरेली, अमेठी में हमने जो भी कराना चाहा उसे होने मोदी जी ने रोक दिया. उन्होंने अमेठी में रेलवे लाइन को रोका, रायबरेली में रेलवे फैक्ट्री को रोका. चौकीदार ने आपसे रोजगार चोरी किया है. रेलवे फैक्ट्री चोरी की. हम वह सब आपको लौटाएंगे.'

एक साल के अंदर 22 लाख भर्तियां

राहुल ने कहा, 'देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा कि चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है. नरेंद्र मोदी जी 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की. गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी.

राहुल ने कहा, 'न्याय योजना युवाओं को रोजगार दिलाएगी, 22 लाख नौकरियां आज खाली पड़ी है, बेरोजगारी है लेकिन नरेंद्र मोदी इन्हें भरना नहीं चाहते हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम एक साल के अंदर 22 लाख भर्तियां करेंगे.' राहुल ने कहा कि अच्छे दिन का नारा नहीं चला, अब नया नारा चला है.