देश के अलग-अलग इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'कैब (CAB) और एनआरसी भारत (India) पर फांसीवादियों द्वारा फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण के हथियार हैं. इन गंदे हथियारों (Dirty Weapons) के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण और अहिंसक सत्याग्रह (Satyagraha) है. मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो कैब और एनआरसी के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे हैं.'
उधर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति सोमवार को भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कई छात्र-छात्राएं अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कई छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर छोड़ अब घर का रुख कर रही हैं. छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय परिसर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा: पुलिस ने हिरासत में लिए 50 छात्रों को छोड़ा, बंद किए गए सभी मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही शुरू.
The CAB & NRC are weapons of mass polarisation unleashed by fascists on India. The best defence against these dirty weapons is peaceful, non violent Satyagraha. I stand in solidarity with all those protesting peacefully against the CAB & NRC.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2019
विश्वविद्यालय ने पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा शनिवार को कर दी थी. परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी.
झड़प में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी समेत करीब 60 लोग घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को खदेडने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन उन पर गोलियां चलाने की बात से इनकार किया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी करती हुई, विश्वविद्यालय के बाथरूम में घायल छात्र और लहुलुहान हालत में छात्र दिखाई दे रहे हैं.