नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship (Amendment) Act, 2019) के विरोध को लेकर हिंसा की आग भड़कती जा रही है. असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) को भी अपनी चपेट में ले लिया. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार को दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए. दिल्ली पुलिस ने जामिया के करीब 50 छात्रों को हिरासत में ले लिया. करीब 6 घंटे हिरासत में रखने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह इन छात्रों को रिहा कर दिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा और पथराव में रविवार को कई पुलिसवाले घायल हुए. साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी, एडिशनल डीजीपी (साउथ) 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 5 स्टेशन हाउस ऑफिसर और इंस्पेक्टर्स घायल हुए. जामिया इलाके में रविवार को भड़की हिंसा अब काबू में है.
सभी मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही शुरू-
Delhi Metro Rail Corporation: Entry and exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations. pic.twitter.com/i9SEg3V20N
— ANI (@ANI) December 16, 2019
मेट्रो अपडेट
हिंसा के बाद रविवार शाम को बंद किए मेट्रो के स्टेशन सोमवार सुबह पहले की तरह सामान्य रूप से खोल दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो ने सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मेट्रो के बताया है कि सभी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पहले की तरह हो रही है.
ट्रैफिक अपडेट
वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है, सरिता विहार से कालंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13A बंद है. ऐसे में नोएडा से दिल्ली जा रहे लोगों को मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी से जाने की सलाह दी गई है. वहीं बदरपुर से आ रहे लोगों को आश्रम चौक से जाने की सलाह दी गई है.
As a precautionary measure following yesterday's protests, Delhi Traffic Police has closed traffic movement from Sarita Vihar to Kalindi Kunj, road no. 13A. pic.twitter.com/ttu24dvvxf
— ANI (@ANI) December 16, 2019
एएमयू में भी बवाल
बता दें कि जामिया नगर इलाके में जामिया मिल्लिया के हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों के घायल हुए. अलीगढ़ के एएमयू में बवाल हुआ. देर शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान हुए पथराव और पुलिस लाठीचार्ज भी प्रयोग किया गया.
यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शन: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 5 जनवरी तक बंद, इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 10 बजे तक निलंबित.
मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट बंद
अलीगढ़ में पुलिस के साथ छात्रों की झड़के के बाद से मेरठ और सहारनपुर में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दोनों जिलों में सोमवार तक के लिए यहां इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. दोनों जिलों में रविवार रात 10 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा में रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा उठाकर वाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज भेजकर दंगा करवा सकते हैं इसके ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
सीएम योगी ने की शांति की अपील
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिक कानूनों का पालन करें.