नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार (Govt of India) कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि COVID-19 हो जीडीपी या फिर चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है.
1-कोविड 19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम बताकर.
2- जीडीपी की गणना के लिए नया तरीका अपनाकर.
3-चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा कर.
उन्होंने लिखा ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.
राहुल गांधी का ट्वीट
BJP has institutionalised lies.
1. Covid19 by restricting testing and misreporting deaths.
2. GDP by using a new calculation method.
3. Chinese aggression by frightening the media.
The illusion will break soon and India will pay the price.https://t.co/YR9b1kD1wB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट भी अटैच की हैं. जिसमें भारत में कोरोना से हो रहे कम मौतों को रहस्यमय बताया है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारत में अब कोरोना केस 10 लाख तक पहुंच गए हैं, इसके साथ ही भारत अमेरिका और ब्राजील के साथ उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है जहां कोई नहीं जाना चाहता है.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 लाख हुई, उस वक्त यहां पर मृतकों का आंकड़ा लगभग 25,000 था, जबकि जब अमेरिका और ब्राजील में जब 10 लाख मामले थे उस वक्त वहां कोरोना से मौतों की संख्या 50 हजार थी.