राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- 'जय श्री राम', देखें Video

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर जब स्मृति ईरानी से सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'जय श्री राम'.

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) से बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर जब स्मृति ईरानी से सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'जय श्री राम'. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर बनी असमंजस की स्थिति और अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी और पार्टी को सुझाव दिया कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समूह गठित किया जाए क्योंकि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि इस प्रक्रिया में शामिल हों.

चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पार्टी की ‘भविष्य के विकास’ के लिए उनका इस्तीफा देना जरूरी था. राहुल गांधी ने एक बयान में कहा, ‘मेरे लिए कांग्रेस की सेवा करना सम्मान की बात है जिसके मूल्यों और आदर्शों ने हमारे सुंदर राष्ट्र की जीवनदायिनी के रूप में सेवा की है. मैं कृतज्ञता और असीम प्यार के लिए देश और अपने संगठन का कर्जदार रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 2019 के चुनाव की हार की जिम्मेदारी मेरी है. हमारी पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही होना महत्वपूर्ण है. इसी कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.’ यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का इस्तीफा, मोतीलाल वोरा हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, ‘इस्तीफा देने के तत्काल बाद मैंने अपने कांग्रेस कार्य समिति में अपने साथियों को सुझाव दिया कि नए अध्यक्ष को चुनने का काम आरंभ करने के लिए लोगों का एक समूह बनाया जाए मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा और इस प्रक्रिया एवं सहज बदलाव के लिए अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया’

भाषा इनपुट

Share Now

\