राहुल गांधी का इस्तीफा, मोतीलाल वोरा हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष
राहुल गांधी, अशोक गहलोत और मोतीलाल वोरा (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली.  राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के इस्तीफे के बाद शुरू हुई खींचतान के बाद कांग्रेस मोतीलाल वोरा को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. जब तक नए सदस्य के नाम पर सहमति नहीं बनती तब तक मोतीलाल वोरा ( Motilal Vora) कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे. बताना चाहते है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज ही कहा था कि "मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करे. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुन लिया जाना चाहिए था.

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले पर कायम थे. यह भी पढ़े-राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-अब मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, जल्द हों इस पद के लिए चुनाव

जानकारी के लिए बताना चाहते है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के पद पर आजाद भारत में गांधी परिवार (Gandhi Family) के सदस्यों के अलावा सिर्फ छह लोग रहे थे. अब मोतीलाल वोरा ( Motilal Vora) सातवें नेता हैं जो गैर गांधी परिवार से होने के बाद भी पार्टी की अगुवाई करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े-कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता ने किया आत्महत्या का प्रयास, कहा- राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  से मुलाकात की और उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया. इस मुलाकात से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं और देश हित और नागरिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है लेकिन राहुल (Rahul Gandhi) ने गहलोत के निवेदन को सिरे से खारिज कर दिया.