राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-अब मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, जल्द हों इस पद के लिए चुनाव
राहुल गांधी (Photo Credits- PTI/File)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में मिली करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले पर कायम हैं. राहुल (Rahul Gandhi) ने बुधवार को एक बार फिर साफ किया कि वह अब पार्टी प्रेसिडेंट नहीं हैं. कांग्रेस को जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने साफ कर दिया कि वह अब कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि "मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूँ.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये भी कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुन लिया जाना चाहिए था. यह भी पढ़े-कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता ने किया आत्महत्या का प्रयास, कहा- राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान के बाद अब लगभग तय है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष नेहरू गांधी परिवार से बाहर का होगा. यह भी पढ़े-राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी, कई प्रदेश अध्यक्षों सहित 120 पदाधिकारियों ने छोड़ा पद

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें, इस मांग को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में वह लोग भी शामिल थे जिन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

गौरतलब है लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, कांग्रेस अपने साथी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही थी. ऐसे में पहली बार पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चुनावों में पार्टी की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हार की जिम्मेदारी ली और अपना इस्तीफा कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को दे दिया था.