नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस्तीफा देने पर अड़े हुए है. लगातार कांग्रेस के नेता उन्हें मनाने में लगे हुए है. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. शुक्रवार को कई प्रदेश अध्यक्षों समेत 120 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताना चाहते है कि हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दुख जताते हुए कहा था कि उनके इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया. लेकिन अब कांग्रेस (Congress) में इस्तीफों की बारिश हो गई.
जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने में बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. यह भी पढ़े-राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शीला दीक्षित ने भंग की 280 ब्लॉक कांग्रेस समितियां
ज्ञात हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी. वहीं अब एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में पार्टी के प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहना नहीं चाहते. कांग्रेस नेता लगातार राहुल (Rahul Gandhi) को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब पार्टी पदाधिकारियों ने भी राहुल गांधी को इस्तीफा भेज दिया है. एक पत्र पर हस्ताक्षर कर पार्टी नेताओं ने इस्तीफा दिया है.
इस पत्र पर अभी तक कांग्रेस (Congress) के 120 पदाधिकारी हस्ताक्षर हैं. इसमें AICC सचिव, यूथ कांग्रेस (Youth Congress), महिला कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हैं.