कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता ने किया आत्महत्या का प्रयास, कहा- राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा
कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता ने की आत्महत्या की कोशिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली.  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद के इस्तीफे की पेशकश के बाद लगातार कांग्रेस के कई नेता उन्हें मनानें में जुटे हुए है बावजूद इसके राहुल (Rahul Gandhi) अपने फैसले पर अड़े हुए है. इसी कड़ी में एक चौकानेंवाला मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. कार्यकर्ता जैसे ही फांसी लगाने जा रहे था, वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए, अन्यथा मैं आत्महत्या कर लूंगा.

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें, इस मांग को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में वह लोग भी शामिल थे जिन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह भी पढ़े-कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने की राहुल गांधी से मुलाकात, मनाने में रहे नाकाम

ज्ञात हो जि सोमवार को पांच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के रूप में पार्टी का नेतृत्व करें. यह भी पढ़े-राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हार की ली जिम्मेदारी, फिर भी नहीं माने राहुल गांधी, कहा- नहीं लूंगा इस्तीफा वापस

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की.