Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के मांड्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी, जो अपने युवाओं को अप्रेंटिस का अधिकार देने का काम करेगी. इस योजना का नाम होगा 'पहली नौकरी पक्की'. इसका मतलब है कि जो युवा बेरोजगार हैं, कांग्रेस उन्हें पहली नौकरी का अधिकार देने जा रही है.हम हिन्दुस्तान में 400 रुपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी करेंगे. हम मनरेगा योजना को गांव के साथ-साथ शहरों में भी लागू करेंगे. '
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के 25 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है, यानी यह पैसा 24 साल के मनरेगा के लायक है. किसान पूछ रहे हैं कि अगर करोड़पतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं.
राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं से किया वादा
#WATCH हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो अप्रेंटिस का अधिकार अपने युवाओं को देने जा रही है...हिन्दुस्तान में हम 400 रुपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी करेंगे...मनरेगा योजना हम गांव के साथ शहरों में भी लागू करेंगे...: कर्नाटक के मांड्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता… pic.twitter.com/L4ygBA6jYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024











QuickLY