3 राज्यों के CM को लेकर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने इनसे जानी हैं राय
इस बीच राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली पहुंचे. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट शामिल हैं जबकि मध्य प्रदेश में पार्टी के सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दावेदार हैं
मध्यप्रदेश,राजस्थान और छतीसगढ़ में मिली शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है. जीत के दो दिन बाद भी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर स्ठिती साफ़ नहीं हुई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की और उनकी राय जानी हैं. जल्द ही इस तीनों राज्यों में सीएम घोषित किए जाएंगे.
इस बीच राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली पहुंचे. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट शामिल हैं जबकि मध्य प्रदेश में पार्टी के सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दावेदार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सबसे पहले मध्य प्रदेश के लिए पार्टी पर्यवेक्षक ए के एंटनी और राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे तथा इसके बाद संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे.
पर्यवेक्षकों ने जयपुर और भोपाल में बुधवार को पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों से चर्चा की और वे गांधी को इस बारे में जानकारी देंगे कि विधायक किसे अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अंदरुनी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजे ऑडियो संदेश के जरिए अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन के वास्ते प्रतिक्रिया देने के लिए कहा था.