राहुल गांधी के साथ एक बुजुर्ग महिला के फोटो में दिखी रहस्यमय उंगली, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल
राहुल गांधी (Photo Credtis Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए छोटा मुद्दा हो या फिर बड़ा सुर्खियों में रहना उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है. राहुल गांधी इस बार एक फोटो को लेकर सुर्खियो में है. दरअसल रविवार को पार्टी द्वारा लोकसभा का चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया गया. जिस घोषणा पत्र को नाम दिया गया है. 'अब होगा न्याय'. पार्टी द्वारा घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने के बाद सोमवार को राहुल गांधी का एक बुजुर्ग महिला के साथ गले लगने का फोटो का विज्ञापन न्यूज पेपर में दिया गया है. जिसमें महिला के साथ एक रहस्मयी अंगुलियां दिखाई दे रही. जिसके बाद राहुल गांधी इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है. लोग पूछ रहें हैं कि फोटो में दिख रहा तीसरा रहस्मयी अंगुली किसका है.

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी राहुल गांधी से सवाल पूछा है. बग्गा ने इस फोटो में दिख रहे रहस्यमय हाथ पर सवाल खड़े गिए. बग्गा ने लिखा- 'ये तीसरा हाथ किसका है @RahulGandhi जी. मैंने कल कहा था न कि अच्छी पीआर एजेंसी हायर कर लीजिए. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्विटर पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का नया चुनावी नारा, ‘अब होगा न्याय’ लॉन्च किया पोस्टर

कई लोगों ने फोटो में दिख रहे हाथ के सहारे कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. कई यूजर्स ने लिखा कि राहुल गांधी की यह फोटो एडिटेड है न कि रियल.

दरअसल जिस फोटो को लेकर राहुल गांधी लोगो के बीच ट्रोल हो रहे है. यह फोटो कांग्रेस पार्टी ने 9 दिसंबर 2015 को ट्वीट की थी. यह फोटो राहुल गांधी के 8 दिसंबर 2015 को तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर खींची गई थी. ओरिजिनल फोटो देखने से ये स्पष्ट हो जाता है कि गरीब महिला की पीठ पर दिख रहा हाथ एक कांग्रेस नेता का है. ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही खड़े थे और महिला को सहारा देने की कोशिश कर रहें है. वहीं इस फोटो को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.