पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेंस पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद श्री शाह जवाब देने की इजाजत देंगे
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि आप इतनी बड़ी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, आज मैं भी आपसे सवाल पूछना चाहता हूं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के चार-पांच दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थें. उन्होंने तंज कसा- बेजोड़, भारत के प्रधानमंत्री पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस के बाद भी राहुल (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) को ट्वीट के जरिए निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा- मोदी जी! शानदार प्रेस कांफ्रेंस. अगली बार शायद अमित शाह (Amit Shah) आपको दो सवालों के जवाब दे की इजाजत दें। बहुत खूब.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि आप इतनी बड़ी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, आज मैं भी आपसे सवाल पूछना चाहता हूं. आपने मुझसे राफेल (Rafale Deal) पर डिबेट क्यों नहीं किया. मैंने आपको इतने सारे चैलेंज दिेए, आपने स्वीकार क्यों नहीं किया. यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज, चुनाव रिजल्ट के चार-पांच दिन पहले मोदी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर भी सवाल पूछा. उन्होंने कहा- मुझसे आप इतने कठिन सवाल पूछते हैं न्याय योजना पर सवाल पूछते हैं. आप मोदी जी से क्यों नहीं पूछते हैं? उनसे आप उनके कपड़े और खाने पर बात करते हैं. मीडिया उनसे बालाकोट के बारे में बातें करती है. यह भी पढ़े-राहुल गांधी का दावा- नोटबंदी से पहले पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को कमरे में बंद कर दिया था, देखें वीडियो
राहुल (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन पर कहा, मैं दोनों दलों का सम्मान करता हूं कि उत्तर प्रदेश में दोनों दलों ने चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया. जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल, मैंने कांग्रेस की विचारधारा को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव अभियान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने राफेल (Rafale Deal) मुद्दे पर बहस की मेरी चुनौती क्यों नहीं स्वीकार की. अमित शाह और पीएम मोदी (PM Modi) की सोच महात्मा गांधी की सोच नहीं है. इन चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका पूर्वाग्रह से ग्रसित रही है और उसने पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर आदेश जारी किए हैं.